alt="" width="300" height="196" /> घटना की जानकारी देते एसएसपी एम तमिल वाणन[/caption] इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/operation-prahar-started-in-bihar-160-criminals-arrested/">बिहार
में ऑपरेशन प्रहार शुरू, 160 अपराधी गिरफ्तार [caption id="attachment_216820" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="169" /> नाला में कैदी को खोजते पुलिस के जवान.[/caption] इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस इनकी खोजबीन में लग गई है. देवनगर के पास एक महिला ने नाली में दो युवकों को देखा था. पुलिस महिला की सूचना पर उन्हें ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. शहर से बाहर निकलने वाले रास्तों पर नजर रखी जा रही है. [caption id="attachment_216821" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="225" /> कैदी की तलाश करते पुलिस के जवान.[/caption]
ड्यूटी में तैनात जवानों पर होगी कार्रवाई
[caption id="attachment_216822" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> इसी वेंटिलेटर की जाली काटकर भागे कैदी.[/caption] एसएसपी ने कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले जवानों पर कार्रवाई की जाएगी. जवानों में पूछताछ में पता चला कि जिस जवान की ड्यूटी थी उसकी तबीयत खराब थी इसलिए वह दवा लेने चला गया था. इसी दौरान यह घटना हो गई. सीसीआर डीएसपी हाजत के प्रभारी हैं. वे जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment