Search

जीएसटी घोटाले में रांची के दो व्यापारी गिरफ्तार

 Ranchi :  जमशेदपुर स्थित जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने रांची के दो व्यापारियों के गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार  किये गये व्यापारियों के नाम कुमार लव अग्रवाल और गुलबहार मलिक है.

 

इन दोनों व्यापारियों  पर फर्जी जीएसटी बिल के सहारे 50 करोड़ रुपये की सामग्रियों की कागजी खरीद बिक्री दिखा कर 11 करोड़ रुपये से अधिक आइटीसी का अनुचित लाभ लेने का आरोप है. गिरफ्तार दोनों व्यापारियों को जमशेदपुर स्थित न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

 

जीएसटी इंटेलिजेंस ने फर्जी बिल बना कर आइटीसी का लाभ लेने के मामले में पूछताछ के लिए दोनों व्यापारियों को बुलाया था. दोनों व्यापारियों से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. कुमार लव अग्रवाल बैटरी का व्यापारी है. वह एक कंपनी का अधिकृत विक्रेता है. गुलबहार मलिक पुरानी रद्दी बैटरियों का व्यापार करता है. 

 

अग्रवाल उससे रद्दी बैट्री लेकर अपनी कंपनी को भेजता है. इसी क्रम में गुलबहार मलिक द्वार सुनियोजित साजिश के तहत अग्रवाल को बगैर सामग्रियों के ही जीएसटी बिल दिया गया. मलिक ने अग्रवाल को 10 करोड़ रुपये मूल्य का फर्जी जीएसटी बिल दिया. 

 

जांच के दौरान पाया गया कि अग्रवाल द्वारा कुछ दूसरे व्यापारियों से भी फर्जी जीएसटी बिल लेकर आइटीसी का अनुचित लाभ लिया गया है. जीएसटी इंटेलिजेंस ने जांच के दौरान गुलबहार मलिक द्वारा दर्जनभर से ज्यादा कागजी फर्म बना कर फर्जी जीएसटी बिल जारी किया गया है.

 

उसके कागजी व्यापारिक संस्थानों में  न्यू इंडिया ट्रेडर्स, कैपिटल इंटरप्राइजेज, एफएम ट्रेडिंग, डीडी इंटरप्राइजेज, जिशान ट्रेडिंग सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp