Search

एक ही जमीन के दो रिकॉर्ड, एक असली एक नक़ली! नामकुम में जमीन लूट की तैयारी

Ranchi: राजधानी रांची में एक बार फिर एक बड़े भूखंड की लूट की तैयारी चल रही है. ज़मीन की लूट के लिए पृष्ठभूमि तैयार कर ली गयी है. मामला रांची के नामकुम अंचल क्षेत्र के कोयंजारी मौजा का है. जहां खतियान और रिकॉर्ड रूम के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की कोशिशें जारी हैं. इसे भी पढ़ें-पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-jagdeep-dhankhar-called-the-session-of-the-assembly-at-2-am-in-night-the-news-in-headlines/">पश्चिम

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विधानसभा का सत्र रात 2 बजे  बुलाया, खबर सुर्खियों में   
जमीन दलालों ने रिकॉर्ड रूम में रखे मूल दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ कर एक पेपर तैयार किया है. जिसके आधार पर जमीन की खरीद-बिक्री करने की कोशिश की जा रही है. आपको यह जानकर हैरानी होगी की भू-माफियाओं द्वारा जिस भूमि का रिकॉर्ड लोगों को दिया जा रहा है उसके मूल दस्तावेज रांची रिकॉर्ड रूम में किसी और व्यक्ति के नाम पर दर्ज हैं. लेकिन दलाल किस्म के लोगों ने पूर्व से रिकॉर्ड रूम में संधारित ओरिजिनल दस्तावेज की नकल कर डीड का पेज वॉल्यूम और इंडेक्स तक तैयार कर लिया है. इसे भी पढ़ें-IPL">https://lagatar.in/ipl-2022-mayank-agarwal-can-become-the-captain-of-punjab-kings-announcement-soon/">IPL

2022 : मयंक अग्रवाल बन सकते हैं पंजाब किंग्स के कप्तान, घोषणा शीघ्र
इतना ही नहीं ऑनलाइन पंजी में भी उसी व्यक्ति के नाम जमीन दिख रही है जिसके नाम से वो दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं. जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि उक्त दस्तावेज रिकॉर्ड रूम से निकाला गया है. इस पूरे प्रकरण में सवाल ये उठता है कि रिकॉर्ड रूम में जिस पेज वॉल्यूम और इंडेक्स में किसी दूसरे व्यक्ति का नाम दर्ज है उसकी जानकारी भू-माफियाओं को कैसे मिली? क्या रिकॉर्ड रूम के कर्मचारियों की भू-माफियाओं के साथ सांठगाठ है? इससे आगे की खबर शुक्रवार को पढ़ें.... [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp