Search

हाथी के हमले से हुए क्षतिपूर्ति का किया गया भुगतान समेत सिमडेगा की दो खबरें

जंगल की रक्षा करें, यही हाथी से बचाव का उपाय : रवि गुप्ता

Simdega/Kersai : कुरडेग वन क्षेत्र के 27 लाभुकों के बीच हाथी के हमले से हुए क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया. वन विभाग द्वारा लाभुकों को कुल 765000 रुपये का भुगतान किया गया. क्षतिपूर्ति भुगतान कार्यक्रम में लाभुकों को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने कहा कि हाथी द्वारा जान-माल की क्षति, घर द्वार की क्षति या फिर फसल की क्षति हो ग्रामीणों को जागरूक होकर सरकार द्वारा देय योजनाओं एवं क्षतिपूर्ति का लाभ उठाना है. साथ ही ग्रामीणों की यह जिम्मेवारी है कि जंगल की रक्षा करें. अधिक से अधिक मात्रा में वन विभाग से मिलकर पेड़ पौधे लगाएं और गर्मी के दिनों में जंगल में आग नहीं लगाएं. जंगल का क्षेत्रफल कम होने, पेड़ अधिक मात्रा में कटाई होने से हाथी अब जंगल छोड़कर हमारे घर तक पहुंचने लगे हैं, जिससे जानमाल की क्षति हो रही है. फसल की भी क्षति हो रही है. हाथी से बचने का स्थायी समाधान है कि हम सभी जंगलों की रक्षा करें एवं पेड़-पौधे अधिक लगाएं. साथ ही घर में शराब बनाकर बिल्कुल भी ना रखें, क्योंकि शराब की महक से हाथी आकर्षित होते हैं. मौके पर टेंसर पूर्वी पंचायत की मुखिया अगुस्ता डुंगडुंग, वन समिति अध्यक्ष समीर केरकेट्टा, वन विभाग से वनरक्षी रंजीत सिंह ग्राम सभा अध्यक्ष महेश प्रधान,उप मुखिया सागर पहान, पंचायत सचिव हालेन लकड़ा, रोजगार सेवक पोंसियन कुजूर, वार्ड सदस्य सुबती देवी, दोमनिका सोरेंग, ग्लोरिया कुल्लू, आभा खेश, तेलेसफॉर डुंगडुंग, सलीम कैथा सहित बड़ी संख्या में लाभुक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.

परिसदन भवन सिमडेगा में कांग्रेस जिला कमिटी की बैठक 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/27-11.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गुरुवार को परिसदन भवन सिमडेगा में जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार खूंटी लोकसभा एवं लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के लिए समर्पित लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं से कहा गया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यकों को दोनों विधानसभा सिमडेगा एवं कोलेबिरा के साथ-साथ सभी प्रखंडों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें. इस बैठक में प्रदेश महासचिव पुष्पा कुल्लू, प्रदेश सचिव नोमिता बा, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष विशाल तिर्की, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, पीसीसी डेलिगेट्स कौशल किशोर रोहिल्ला, शांतिबाला केरकेट्टा, जिला उपाध्यक्ष जोनसन मिंज, अजित लकड़ा, शिशिर मिंज, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, कृष्ण नाग, बिपिन पंकज मिंज, फ्रांसिस बिलुंग, विरंजन बाड़ा, अनूप लकड़ा, रावेल लकड़ा, श्यामलाल प्रसाद, सुलभ नेल्सन डांग आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-on-one-hand-the-slogan-of-khelo-india-on-the-other-hand-playgrounds-have-started-disappearing-from-the-city/">धनबाद

: एक तरफ खेलो इंडिया का नारा, दूसरी तरफ शहर से गायब होने लगे है खेल के मैदान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp