Search

चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर दुर्घटना में स्कूटी सवार दो युवक घायल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CHAIBASA-CKP-MARG-0-262x300.jpg"

alt="" width="262" height="300" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CHAIBASA-CKP-MARG-11-217x300.jpg"

alt="" width="217" height="300" /> Chaibasa : चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंदरूहातु गांव के पास सड़क हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. वहां दोनों का पुरुष वार्ड में इलाज चल रहा है. घायलों में दीपक होनहागा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जुगीदारू गांव और अरुण तियु पांड्रासाली ओपी क्षेत्र के गम्हरिया (जुरगुई) गांव का रहने वाला है. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई

में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या
दोनों घटना स्थल पर काफी देर तक गिरे हुए थे. राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाते ही पीसीआर वाहन वहां पहुंची और दोनों को उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर उनके साथी अस्पताल पहुंचे और दोनों की पहचान की. बताया जा रहा है कि वह दोनों एक स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे. उसी क्रम स्कूटी से गिर पड़े. अरुण तियु का नाक और माथे पर तथा दीपक का सिर पर गंभीर चोट आयी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp