Koderma: सदर थाना क्षेत्र के बेकोबार गांव में जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. दरअसल गुरुवार को दो पक्षों की तू तू मैं मैं.. मारपीट में तब्दील हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं इस मारपीट की घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान 45 वर्षीय महेंद्र साव पिता हेमलाल साव के रूप में की गई है. वहीं घायलों में दोनों पक्ष से मदन साव, शंकर कुमार, रोहित कुमार, हेमलाल साव, भागवत साव, राम कुमार के शामिल हैं. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर कई बार फैसला करने की कोशिश की गई. लेकिन पंचायत के बाद भी कोई हल नहीं निकला.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा SDM ने ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए किया जागरूक
जमीन के विवाद में मारपीट का घटनाक्रम
गुरुवार को मदन साव अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष से महेंद्र साव एवं अन्य लोग वहां पहुंच गए. विवाद के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडा, कुदाल से हमला कर दिया. इस घटना में महेंद्र साव की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं सभी घायलों को आनन-फानन में कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोडरमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस पूरे घटना को लेकर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में महिला की फंदे से लटकती मिली लाश, छानबीन जारी