Pratappur (Chatra) : चतरा के प्रतापपुर में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें महिलाएं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मामला प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत योगियारा पंचायत के मैराग गांव का है. सभी घायलों का इलाज प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घायलों में एक पक्ष से लाली देवी, संजू देवी और बेबी देवी है. वहीं दूसरे पक्ष के घायलों की पहचान अनिल कुमार मिश्रा, धीरज कुमार मिश्रा, आशीष कुमार मिश्रा और मीरा देवी के रूप में हुई है. इनमें कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों के परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच पूर्व से ही जमीन का मामला चल रहा है. गुरुवार की अहले सुबह दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ी कि मारपीट तक पहुंच गई. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/even-today-jaigir-village-of-latehar-is-deprived-of-basic-facilities-not-even-a-road/">आज
भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है लातेहार का जयगीर गांव, आवागमन के लिए एक सड़क भी नहीं [wpse_comments_template]
भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिलाएं समेत आधा दर्जन लोग घायल

Leave a Comment