SKMCH में सात बच्चे भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार गया में जानलेवा बुखार की चपेट में आने से तीन दिनों में दो बहनों की मौत हो गई. इसमें छठी क्लास की पिंकी कुमारी की मौत बुधवार को और दसवीं की पल्लवी की मौत शुक्रवार को हो गई. दोनों बहनों ने बुखार की शिकायत की थी. दूसरी ओर वायरल बुखार से केजरीवाल अस्पताल में गुरुवार को 25 बच्चे भर्ती किए गए. इसके अलावा SKMCH में सात बच्चे भर्ती हुए. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/sand-mining-will-start-in-eight-districts-of-bihar-from-today-there-will-be-relief-in-prices/">बिहारके आठ जिलों में आज से शुरू होगा बालू खनन, बढ़ी कीमतों से मिलेगी राहत
24 बच्चों को डिस्चार्ज किया गया
इस मामले पर केजरीवाल अस्पताल के सहायक कार्यालय अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि 24 बच्चों को डिस्चार्ज भी किया गया है. किसी बच्चे में ब्रोंकोलाइटिस का लक्ष्ण नहीं था. अस्पताल में अभी 58 बच्चों का इलाज चल रहा है. सभी मरीजों पर चिकित्सक नजर बनाये हुए हैं. उनके इलाज के लिए अस्पताल कर्मी मुस्तैदी से लगे हैं. इसे भी पढ़ें- भाजयुमो">https://lagatar.in/bjym-garlanded-the-statue-of-birsa-munda-honored-the-retired-soldiers/">भाजयुमोने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, सेवानिवृत्त सैनिकों को किया सम्मानित [wpse_comments_template]
Leave a Comment