Search

रांची के हिंदपीढ़ी से लापता हुई दो बहन कर्नाटक से हुई बरामद, अपहरण की बात निकली झूठी

Ranchi: हिंदपीढ़ी की रहने वाली दो सगी बहन रहस्यमय तरीके से बीते 11 जनवरी को लापता हो गई थी. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने दोनों बहनों को कर्नाटक-केरल के बॉर्डर के पास कर्नाटक पुलिस की सहायता से बरामद कर लिया है. दोनों लड़कियां अपने प्रेमी के साथ गई थी. दोनों लड़कियां सुरक्षित हैं और उन्हें पुलिस की टीम रांची लेकर लौट रही है. सम्भवतः इस संबंध में पुलिस कल यानी गुरुवार को प्रेसवार्ता कर विस्तार से खुलासा कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें पूरी प्लानिंग के साथ अपने प्रेमी के साथ रांची से भागी थी. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा युवकों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक, अपहरण की कहानी बनाने के लिए वायरल किया गया ऑडियो पूरी तरह फर्जी निकला है. दोनों लड़कियों का अपहरण नहीं किया गया था, बल्कि शादी के इरादे से दोनों बहनें अपने अपने प्रेमी संग भाग गई थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और दोनों बहनों को सकुशल बरामद करते हुए रांची लाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - बिजली">https://lagatar.in/distribution-corporation-annual-purchase-of-electricity-worth-8975-crores-revenue-7311-crores-loss-of-1663-crores/">बिजली

वितरण निगम : सालाना 8975 करोड़ की खरीद, राजस्व 7311 करोड़, घाटा 1663 करोड़

मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे थे परिजनों से मिलने

बता दें कि लड़कियों के गायब होने के मामले ने रांची में तूल पकड़ लिया था, जबकि पुलिस बार-बार लोगों को यह भरोसा दिला रही थी कि दोनों लड़कियों का सुराग हासिल हो चुका है, जल्द ही दोनों बरामद कर ली जाएंगी. मंगलवार को झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी भी लड़कियों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे. बता दें हिंदपीढ़ी की रहने वाली दोनों लड़कियां 11 जनवरी की शाम से गायब थी. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए हिंदपीढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. अज्ञात ऑटो चालकों पर मामला दर्ज किया गया था.

प्रेमी के साथ हुई थी फरार

दोनों लड़कियां अपने प्रेमी के साथ फरार हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दोनों लड़कियों के दोनों प्रेमी को पकड़ा है, साथ ही लड़कियों को भगाने की घटना में शामिल एक युवक को भी पकड़ा. जानकारी के मुताबिक, 2 साल पहले ही लड़कियों ने अपने प्रेमी के साथ शादी भी कर ली थी और एक सोची समझी रणनीति के तहत दोनों लड़कियां घर से फरार हुई थी. इसे भी पढ़ें - भारतीय">https://lagatar.in/big-leap-for-indian-navy-pm-modi-dedicates-ins-surat-ins-nilgiri-and-ins-vagsheer-to-the-nation/">भारतीय

नौसेना की लंबी छलांग, पीएम मोदी ने INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर राष्ट्र को समर्पित किये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp