Search

मुंबई और सूरत से दो स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को रांची आएंगी

Ranchi : मुंबई और सूरत से प्रवासियों को लेकर दो स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल को हटिया स्टेशन पहुंचेंगी. इन दोनों ट्रेनों से कल तकरीबन ढाई हजार से अधिक यात्री रांची आएंगे. स्टेशन में यात्रियों की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. हटिया स्टेशन पर उतरने वाले सभी यात्रियों की कोविड-19 जांच की जाएगी. प्रशासन और रेल यात्रियों के उतरने से लेकर जांच तक की सभी व्यवस्थाओं को लेकर बैठक भी कर चुके हैं.

हटिया परिसर में खास जगह बनाई है, जहां संदिग्ध रहेंगे

इसमें मुंबई से आने वाली ट्रेन 3:15 बजे हटिया स्टेशन आएगी जबकि सूरत से स्पेशल ट्रेन 5:30 बजे हटिया आएगी. अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों के आगे पीछे होने से जांच में बहुत परेशानी नहीं होगी. दोनों ट्रेन के आगमन समय में 2 घंटे का अंदर होने से जांच में आसानी होगी. हटिया स्टेशन में ही संदिग्ध मरीजों के लिए परिसर में एक खास जगह तय की गई है.

पनवेल से परसों आएगी स्पेशल ट्रेन

पनवेल से हटिया स्टेशन में परसों सुबह एक ट्रेन पर वासियों को लेकर रवाना हुई है. इस ट्रेन में करीब 1400 यात्री पनवेल से रवाना हुए हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें करीब 1100 यात्री हटिया स्टेशन पर उतरेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp