Bermo: पेटरवार थाना क्षेत्र के चरगी पंचायत के नोवाखाप गांव के निकट ठनका गिरने से दो छात्रों की मौत मौके पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि चारगी गांव निवासी नेमचंद महतो के पुत्र उपेंद्र महतो 18 वर्ष और गिरधारी महतो के पुत्र प्रदीप कुमार महतो बगल के नोवा खाप जंगल में बकरी चराने गए थे. लगभग चार बजे के बाद बूंदाबांदी के साथ बारिश होने लगी. वे बचने के लिए एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए. उसी समय अचानक ठनका गिरा, जिसकी चपेट में वे दोनों छात्र आ गए और उन दोनों की मौत हो गई. दोनों मृतक चचेरे भाई हैं. दोनों छात्र पेटरवार प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र थे. उपेंद्र इंटर सेकेंड ईयर का छात्र था, जबकि प्रदीप 10वीं कक्षा का छात्र था.
इसे भी पढ़ें- बेरमो में बिना परिवहन चालान के कोयला ढुलाई को लेकर डीएमओ ने की कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज
गोमिया विधायक ने आर्थिक मदद का दिया आश्वासन
दोनों छात्रों के मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की सूचना मिलते ही गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मो रुस्तम थाना प्रभारी पूनम कुजूर घटनास्थल पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अस्पताल भेज दिया गया. गोमिया विधायक ने कहा कि मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी पर आरोप लगाने के पहले अपने गिरेबान में झांके जेएमएम: BJP