Ranchi: मणिपुर के चुरूचमपुरा जिले के दो छात्र गोलुन और जाउलिन सोमवार को रांची पहुंचे. दोनो लोवाडीह के चर्च में अपने प्रोफेसर के साथ पहुंचे हैं. वार्ड पार्षद कुलभूषण ने उनका स्वागत किया. इस दौरान दोनों छात्रों ने अपनी पीड़ा सभी को बतायी. कहा कि वे दोनों पहले रांची पहुंचे हैं उसके बाद 20 और छात्र यहां आएंगे. छात्रों ने कहा कि वे पढ़ाई करने यहां पहुंचे हैं. मणिपुर में हमारे सारे सर्टिफिकेट जल चुके हैं. दोनों रांची विवि में नामांकन के लिए वीसी से मिलने गए थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. वहीं संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य ने नामांकन को लेकर मंजूरी दी है. फिलहाल उनके पास रांची में रहने और खाने की चुनौती है.
इसे भी पढ़ें- रांची : आईना एग्जिबिशन के दूसरे दिन लोगों ने खूब की खरीदारी
[wpse_comments_template]