Saraikela : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत हेसा गांव में सोमवार की शाम ठनका गिरने से दो किशोर व एक युवक घायल हो गए हैं. घटना शाम की बताई जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हेसा गांव का ही 15 वर्षीय सत्यम सोय, हतिया गांव निवासी अपने एक साथी के साथ ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रहा था. इसे भी पढ़ें : फटाफट">https://lagatar.in/quickly-settle-the-work-related-to-banks-from-september-8-banks-will-remain-closed-for-5-consecutive-days/">फटाफट
निपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, 8 सितंबर से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद घर पहुंचने के कुछ दूर पहले बारिश होने लगी तो मुरुप निवासी 18 वर्षीय दिलीप प्रमाणिक जो अपने घर को लौट रहे थे वे भी बारिश के कारण एक झोपड़ी में रूक गए तभी अचानक वज्रपात हुआ और तीनों घायल हो गए. घटना के बाद सभी को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. तीनों ही खतरे से बाहर हैं. [wpse_comments_template]
सरायकेला में वज्रपात से दो किशोर और एक युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

Leave a Comment