Search

जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकवादी एनकाउंटर में ढेर, एक टेररिस्ट न्यूज पोर्टल का संपादक निकला

Srinagar : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित रैनावारी इलाके में सुरक्षाबलों ने मंगलवार-बुधवार मध्य रात्रि लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार इन आतंकवादियों में एक रईस अहमद भट पहले पत्रकारिता करता था. वो अनंतनाग में वैली न्यूज सर्विस से एक ऑन लाइन पोर्टल चलाता था. इसके खिलाफ आतंकी घटनाओं से जुड़ीं दो FIR पहले से दर्ज थीं. बता दें कि कश्मीर जोन पुलिस ने रईस का प्रेस पहचान पत्र जारी किया है. मारे गये दूसरे आतंकी की पहचान हिलाल अह राह के रूप में हुई है. हिलाल बिजबेहरा का रहने वाला था. उसे सी कैटेगरी का आतंकवादी बताया गया है. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistans-pm-imran-khan-is-set-to-leave-allies-mqnm-p-with-opposition-parties/">पाकिस्तान

के पीएम इमरान खान का जाना तय! सहयोगी दल एमक्यूएम पी विरोधी दलों के साथ  

गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक दस्तावेज मिले   

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार एनकाउंटर श्रीनगर के रैनावारी इलाके में हुआ. सूचना मिली थी कि यहां कुछ आतंकवादी छुपे हुए हैं. वे किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की. आईजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार ने कहा कि मारे गये दोनों आतंकवादी कई घटनाओं में लिप्त थे. इन्होंने कई निर्दोष नागरिकों की हत्याएं भी की थीं. एनकाउंटर के बाद मुठभेड़ वाली जगह से गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-30-march-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।30 MAR।।लोहरदगा में मिला विस्फोटक।।बिल्डर ज्ञान प्रकाश अरेस्ट।।मोदी का ममता पर निशाना।।पुतिन-जेलेंस्की में हो सकती है सीधी बात!।।पेट्रोल-डीजल 80 पैसे महंगा।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

इस माह  कश्मीर में 13 आतंकवादियों को मार गिराया  गया 

रईस अहमद भट प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा था. वो मीडिया के पहचान पत्र (आईडी) का दुरुपयोग करता था. भट को सुरक्षा बलों की सूची में सी श्रेणी का था. इस एनकाउंटर को घाटी पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का ज्वाइंट ऑपरेशन का हिस्सा करार दिया गया है. पुलिस के अनुसार रईस पिछले साल अगस्त में आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था. जान लें कि सुरक्षाबलों ने इस महीने में कश्मीर में 9 एनकाउंटर में 13 आतंकवादियों को मार गिराया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp