Giridih: पुलिस ने पशु लोड दो ट्रक को जब्त किया है. बगोदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात बगोदर-सरिया रोड में स्थित कोसी के पास से देर रात मवेशियों से भरी दो ट्रक को जब्त कर लिया है. ये कार्रवाई ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर की गयी है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. गौरतलब है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बगोदर-सरिया रोड में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें तिरपाल से ढककर मवेशियों को सीमा पार ले जाया जा रहा था. इसके बाद उस ट्रक को जब्त कर लिया गया. वहीं दूसरी ट्रक को ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार सुबह पकड़ा गया है. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/rims-418-posts-of-doctors-nurses-third-and-fourth-grade-will-be-filled/">
रिम्स : डॉक्टर, नर्स, थर्ड और फोर्थ ग्रेड में 418 पदों पर होगी नियुक्ति [wpse_comments_template]
गिरिडीह के बगोदर में पशु लोड दो ट्रक जब्त

Leave a Comment