धनबाद : धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर कपूरिया परिसया पुल के समीप एक मारुति वैन और बारूद लदे ट्रक में टक्कर होने से मारुति वैन में आग लग गई और ट्रक के टायर फट गए. मारूति वैन में सवार 6 लोग बाघमारा के चीताही धाम मंदिर से पूजा- अर्चना कर झरिया के डिगवाडीह लौट रहे थे. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जाते हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने सभी को वैन से निकाला. यह भी पढ़ेंं : सदर">https://lagatar.in/plastic-surgery-camp-on-24th-november-at-sadar-hospital/">सदर
अस्पताल में 24 नवंबर को प्लास्टिक सर्जरी शिविर
धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर दो वाहनों में टक्कर

Leave a Comment