Search

हजारीबाग : सिलोदर नदी में बाइक समेत बहे दो ग्रामीण, एक बचा, दूसरा लापता

Chouparan : हजारीबाग के चौपारण के सीलोदर गोही नदी में अचानक बाढ़ आ गई. ज‍िसमें चौपारण के नीमा गुरी निवासी प्रेम दांगी और बिहार के भरारी गांव निवासी दिलीप तूरी बाइक समेत बह गए. किसी तरह दिलीप तुरी ने अपनी जान बचाई और बाहर नि‍कल आया, मगर बाइक बचाने के चक्‍कर में प्रेम दांगी नदी की तेज धार में बह गया. कुछ दूरी पर बनिवाटाड़ पुल के नीचे लुना बाइक फंसी म‍िली. मगर प्रेम का कहीं कोई पता नहीं चल पाया. प्रेम दांगी बाजार में नींबू बेचता था. प्रेम के पिता का नाम युगल दांगी है. वहीं दिलीप तूरी श्यामलाल तूरी का बेटा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/SSSS-6.jpg"

alt="" width="600" height="450" /> घटना की सूचना म‍िलते ही समाजसेवी राजकुमार यादव और थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर पुलिस बल के साथ नदी किनारे पहुंचे. पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से प्रेम की तलाश में जुटी है. खबर लिखे जाने तक प्रेम का कुछ पता नहीं चल पाया है. उधर प्रेम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उधर बोधगया में एक शव मिलने से यहां के लोगों में अफवाह फैल गई कि वह शव प्रेम दांगी का है. मगर यह सूचना गलत निकली. इसे भी पढ़ें–पटमदा">https://lagatar.in/patmada-indefinite-strike-of-soul-workers-continues-many-works-disrupted/">पटमदा

: आत्मा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, कई कार्य बाधित
इसे भी पढ़ें–झारखंड">https://lagatar.in/state-coordinators-will-be-reinstated-soon-in-jharkhand-rural-development-department-sought-application/">झारखंड

में जल्‍द बहाल होंगे राज्य समन्वयक, ग्रामीण विकास विभाग ने मांगा आवेदन, एक साल से खाली है पद  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp