Search

हटिया-मुंबई और छपरा-सिकंदराबाद के बीच चलेंगी दो वीकली स्पेशल ट्रेन

Ranchi: दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची से होकर छपरा, सिकंदराबाद और मुंबई के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इनमें से एक हटिया छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हटिया स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन का तीन फेरा होगा. जबकि सिकंदराबाद-छपरा- सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन रांची और हटिया होकर चार फेरा आवाजाही करेगी.

  • 02406 हटिया- मुंबई स्पेशल ट्रेन 11, 18 और 25 जून को मुंबई के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन शुक्रवार को शाम 5:40 बजे हटिया से रवाना होकर अगले दिन 11 बजे रात को मुंबई पहुंचेगी.
  • 02405 मुंबई-हटिया स्पेशल ट्रेन 13, 20 और 27 जून को मुंबई से रवाना होगी. मुंबई से यह ट्रेन रविवार को दिन के 11:05 बजे रवाना होकर अगले दिन अपराहन 3:30 बजे हटिया आएगी. ट्रेन हटिया से राउरकेला रायपुर, नागपुर, भुसावल होते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन के बीच आवाजाही करेगी.
  • ट्रेन संख्या 07051 सिकंदराबाद छपरा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 13, 20 और 27 जून को सिकंदराबाद से चलेगी. सिकंदराबाद से यह रविवार की रात 9:35 बजे रवाना होगी. अगले दिन रात 10:30 बजे यह हटिया पहुंचेगी और 10:35 बजे रवाना होकर मंगलवार को अपराह्न काल 3:25 बजे छपरा पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 07052 छपरा सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 8, 15, 22 और 29 जून को छपरा से चलेगी. यह मंगलवार की रात 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 2:35 बजे रांची पहुंचेगी. यहां से 2:40 बजे प्रस्थान कर हटिया स्टेशन में इसका आगमन 2:55 बजे होगा यहां से 3:00 बजे प्रस्थान कर यह गुरुवार की शाम 5:15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन छपरा से पटना, जसीडीहधनबाद, बोकारोमुरी, रांची, हटिया, राउरकेला, बिलासपुर, गोंदिया, काजीपेट होकर सिकंदराबाद के बीच आवाजाही करेंगी.

इसे भी पढ़ें-JPSC">https://lagatar.in/jpsc-result-of-interview-for-the-post-of-controller-of-examination-and-assistant-registrar-declared/81439/">JPSC

: परीक्षा नियंत्रक और असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए हुए साक्षात्कार का निकला रिजल्ट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp