Search

दो पत्नियों ने कर दिया पति का ही बंटवारा

Lagatar Desk: आपने लोगों में संपत्ति, धन और दूसरी चीजों के बंटवारे की बात तो खूब सुनी होंगी. लेकिन पत्नियों के बीच पति के बंटवारे की बात शायद ही सुनी होगी. ग्वालियर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दो पत्नियों ने मिलकर एक पति का बंटवारा किया है. एक ही पति की दो पत्नियों ने हर हफ्ते उसके समय को दो हिस्सों में बांटकर उसे तीन-तीन दिन रखने का फैसला किया. जबकि रविवार के दिन यह पति पर निर्भर करेगा कि वो किस पत्नी के साथ रहना चाहता है. इसे भी पढ़ेंचांडिल">https://lagatar.in/chandil-jagran-night-of-akhand-harinam-sankirtan-in-kendadih-today-devotees-will-throng/">चांडिल

: केंदडीह में अखंड हरिनाम संकीर्तन का जागरण रात्रि आज, उमड़ेंगे श्रद्धालु
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-287.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ग्वालियर फैमिली कोर्ट में 6 माह तक चले इस मामले के अनुसार पति हरियाणा की एक कंपनी में इंजीनियर है. उसकी शादी 2018 में ग्वालियर की युवती के साथ हुई थी, जिसके बाद वह दो साल यानी 2020 तक पत्नी के साथ रहा, लेकिन कोरोना काल में वह अपनी पत्नी को उसके मायके ग्वालियर छोड़ आया और वापस आकर फिर से नौकरी करने लगा. इस बीच उसका ऑफिस में काम करने वाली एक महिला से अफेयर हो गया और दोनों ने शादी कर ली. वहीं, लॉकडाउन के बाद भी वह अपनी पत्नी को लेने नहीं गया और इस बात पर टालमटोल करने लगा. पहली पत्नी को जब कुछ शक हुआ तो वह एक दिन खुद अपने पति की कंपनी पहुंच गई. यहां उसको पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. जिसके बाद दोनों में झगड़ा होने लगा. जिसके बाद महिला ग्वालियर फैमिली कोर्ट में पहुंची. इस दौरान कोर्ट में काउंसलर हरीश दीवान ने दोनों की काउंसलिंग के लिए बुलाया. हालांकि यह केस 6 माह तक चलता रहा, लेकिन एक दिन दोनों पत्नियों के बीच बातचीत में समस्या का समाधान निकल आया. जिसके अनुसार यह तय हुआ कि पति सप्ताह में तीन दिन एक पत्नी के साथ और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा. जबकि रविवार के दिन पति के मर्जी होगी वो किसके साथ रहना चाहता है. पति ने दोनों पत्नियों को रहने के लिए अलग-अलग घर दे दिया है और दोनों को देखभाल वो खुद करेगा. इसे भी पढ़ेंधनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-ramgarh-beat-chatra-by-five-wickets/">धनबाद:

 रामगढ़ ने चतरा को पांच विकेट से हराया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp