Dumka : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक 6 महीने की बच्ची के सामने उसकी नानी और मां (नतनी) की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार देर रात आमचुआ गांव में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, 70 वर्षीय सोना बास्की का कोई बेटा नहीं था, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी और दामाद को घर जमाई बना कर रखा था. उसकी नतनी सोना मुर्मू भी उसके साथ ही आमचुआ गांव में रहती थीं. सोना मुर्मू की शादी करीब डेढ़ साल पहले काठीकुंड के राजू सोरेन से हुई थी. सोना बास्की ने शादी के बाद अपनी नतनी और उसके पति राजू सोरेन को भी इसी तरह घर में बसा लिया.
शुक्रवार को सोना बास्की की बेटी और दामाद किसी रिश्तेदार के घर गए थे. जबकि नतनी सोना मुर्मू का पति राजू सोरेन फुटबॉल मैच देखने गया था. घर में केवल सोना बास्की, सोना मुर्मू और सोना मुर्मू की छह महीने की बच्ची सो रही थी. इसी दौरान अज्ञात अपराधि घर में घुसे और दोनों महिलाओं की निर्मम हत्या कर दी.
हैरत की बात यह है कि घटना के वक्त बच्ची वहीं मौजूद थी, लेकिन वह पूरी तरह सुरक्षित है. रात को जब राजू सोरेन फुटबॉल मैच देखकर घर लौटे, तो देखा कि उनकी पत्नी सोना मुर्मू और सास (नानी) सोना बास्की का खून से लथपथ शव पड़ा था.
राजू सोरेन ने शोर मचाया, जिसके बाद गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद तुरंत पुलिस को जानारी दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
Leave a Comment