Hazaribagh: जिले के कटकमदाग प्रखंड के नावाडीह गांव में एक ही दिन 105 वर्षीय वृद्ध के साथ दो अन्य महिलाओं की मौत हो गई. दोनों महिलाओं के शव गांव से एक साथ ढोल बाजा के साथ निकले और फिर दोनों का अंतिम संस्कार एक ही जगह और एक ही समय में किया गया. गांव की सबसे बुजुर्ग महिला शारदा देवी की लू लगने से मौत होने की बात चिकित्सकों ने बताई. एक दिन शेख भिखारी मेडिकल में भर्ती होने के बाद सोमवार को सुबह पांच बजे उनकी मौत हो गई. इनके पति पंडित रामलखन ओझा की मृत्यु 1985 में हो गई थी. वह हजारीबाग जिले के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य के रूप में विख्यात थे. इनके पुत्र हरि प्रकाश ओझा भाजपा जिलाध्यक्ष थे, जिनकी मृत्यु कुछ साल पूर्व हो गई, जबकि दूसरी महिला हेमा देवी की मौत रविवार की रात दो बजे हो गई. उनके पति आर्मी रिटायर्ड चन्द्रदेव पांडेय की भी मौत पिछले साल 2023 के 16 जून को हुई थी और फिर एक साल बाद 16 जून को ही पत्नी की मौत हो गई. दोनों पति पत्नी की एक ही दिन मौत होने की चर्चा गांव में हो रही है. चंद्रदेव पांडेय ने 1962 के चीन युद्ध में भाग लिया था. उनके दोनों पुत्र प्रदीप पांडेय, अनुप पांडेय आर्मी के सुबेदार मेजर से रिटायर्ड हुए हैं. सोमवार को नावाडीह श्मशानघाट में अग्नि संस्कार किया गया, जिसमें गांव के काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. इसे भी पढ़ें - भगवान">https://lagatar.in/finance-minister-rameshwar-oraon-reached-the-shelter-of-lord-jagannath-wished-for-happiness/">भगवान
जगन्नाथ की शरण में पहुंचे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, खुशहाली की कामना की [wpse_comments_template]
हजारीबाग: एक ही दिन 105 वर्षीय वृद्ध के साथ दो महिलाओं की मौत

Leave a Comment