Search

रांची जूडो एसोसिएशन की दो युवा खिलाड़ी सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए हैदराबाद रवाना

Ranchi : रांची जूडो एसोसिएशन की दो उभरती हुई खिलाड़ी श्रृष्टि और मनीषा सब-जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज हैदराबाद के लिए प्रस्थान किया. यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 16 से 20 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के प्रतिभाशाली जूडो खिलाड़ी उपस्थित होंगे.

 

खिलाड़ियों के रवाना होने के दौरान एसोसिएशन के सचिव अनुष्मान राय, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह और तकनीकी अधिकारी उपेंद्र कुमार मौजूद रहे. सभी पदाधिकारियों ने दोनों खिलाड़ी और उनके कोच सौरव पाठक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रतिस्पर्धा राष्ट्रीय पटल पर खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है. उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रृष्टि और मनीषा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगी.

 

सचिव अनुष्मान राय ने बताया कि एसोसिएशन खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है.वहीं कोच सौरव पाठक ने कहा कि दोनों खिलाड़ी कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ लगातार अभ्यास कर रही थी और वे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जिले के खिलाड़ियों, पदाधिकारियों और खेलप्रेमियों ने दोनों बालिका खिलाड़ियों के सुरक्षित सफर और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.

 



 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp