Darbhanga: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के खुटवारा मोड़ के पास हुई. मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र की खरुआ पंचायत के इस्लामपुर निवासी मो. लाडले एवं अफजल के रूप में हुई है. दोनों ही शनिवार की देर रात बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान खुटवारा मोड़ के पास एक हाइवा की चपेट में आग गए. जहां हाइवा ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दिया. सूचना मिलने पर सदर थाने की गश्ती टीम पहुंची और घायल युवकों को डीएमसीएच पहुंचायी. इसमें एक युवक की मौत रास्ते मे ही हो गयी जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक लाडले के चाचा मो. जहांगीर ने बताया कि लाडले मां-बाप का इकलौता पुत्र था. जबकि दूसरा मृतक अफजल उसका फुफेरा भाई था. उन्होंने आरोप लगाया कि हाइवा की लापरवाही से दोनों युवक की मौत हुई है. स्थानीय लोगों ने दोनों के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग की साथ ही दोषी हाइवा चालक पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें – यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप : अल्बानिया ने सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड बनाया, लेकिन इटली जीता
[wpse_comments_template]