मानगो के उलीडीह में चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, भाजपा नेता राकेश सिंह की हत्या में भी एक आरापी

Jamshedpur : मानगो के उलीडीह थाना की पुलिस ने सुभाष कालोनी निवासी स्मित अग्रवाल के घर में घुसकर चोरी को अंजाम देने वाले सुभाष कॉलोनी संजय पथ के विशाल दुबे और सिदगोड़ा के बागुनहातु डी ब्लॉक के आकाश पांडेय को गिरफ्तार किया है. आकाश पांडेय भाजपा नेता राकेश सिंह हत्याकांड मामले का भी आरोपित रहा है. उसके खिलाफ उलीडीह थाना में 23 दिसंबर 2016 को हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हत्या के मामले में भी वह फरार था. गिरफ्तार आरोपितों ने 21 अगस्त को उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर एक श्यामनगर में कई बंद घर को निशाना बनाया था. ताला तोड़कर रुपये और सामान चुरा लिया था.
Leave a Comment