Search

मानगो के उलीडीह में चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, भाजपा नेता राकेश सिंह की हत्या में भी एक आरापी

Jamshedpur : मानगो के उलीडीह थाना की पुलिस ने सुभाष कालोनी निवासी स्मित अग्रवाल के घर में घुसकर चोरी को अंजाम देने वाले सुभाष कॉलोनी संजय पथ के विशाल दुबे और सिदगोड़ा के बागुनहातु डी ब्लॉक के आकाश पांडेय को गिरफ्तार किया है. आकाश पांडेय भाजपा नेता राकेश सिंह हत्याकांड मामले का भी आरोपित रहा है. उसके खिलाफ उलीडीह थाना में 23 दिसंबर 2016 को हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हत्या के मामले में भी वह फरार था. गिरफ्तार आरोपितों ने 21 अगस्त को उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर एक श्यामनगर में कई बंद घर को निशाना बनाया था. ताला तोड़कर रुपये और सामान चुरा लिया था.

तीन सितंबर को हुई थी घटना, दो दिन में पकड़े गए

दोनों आरोपित अपने सहयोगियों के साथ 3 सितंबर को स्मित अग्रवाल के घर में घुसकर चोरी को अंजाम दे रहे थे. इस बीच स्मित अग्रवाल और उसकी पत्नी निकिता अग्रवाल घर पर पहुंच गए. घर का दरवाजा खोलकर कमरे में गए तो देखा एक चोर टीवी और गहना बड़े झोले में भरकर ले जा रहा है. उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने स्मित पर हमला बोल दिया. घटना में स्मित घायल हो गया. चोरी करने वाला झोला नहीं ले जा पाया था. लेकिन 35 हजार रुपये और मंगलसूत्र साथ ले जाने में वह सफल रहा था. भागने वाले दोनों आरोपित विशाल दुबे और आकाश पांडेय थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp