देवघर में नदी में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत
Deoghar : देवघर हिरणा मुहल्ले में रंग में भंग तब हो गयी जब डढ़वा नदी में स्नान के दौरान दो युवकों की डूबकर मौत हो गयी. होली मना रहा पूरा मुहल्ला शोक की लहर में डूब गया. बताया जाता है कि दोनों बच्चे शुक्रवार को दोपहर में उक्त नदी में नहाने गये थे, जहां यह घटना घटी. मृतकों में एक अधिवक्ता राकेश कुमार का पुत्र बताया जाता है.सूचना मिलते ही नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतकों में दूसरे युवक की पहचान दिव्य आनन्द के रुप में हुई है. इस मामले में सदर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने मामले में जांच करने की बात कही है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment