Jamtara : ">https://jamtara.nic.in/hi/">
जामताड़ा करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पट्टाजोरिया तालाबहाल के समीप बुधवार रात को आदिवासी जात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. करमाटांड बाजार क्षेत्र के 5 युवक आदिवासी जात्रा में आये थे. आरोप है कि उन युवकों ने वहां मोबाइल की चोरी की. संदेह होने पर समिति के लोगों ने चोरों को पकड़ना चाहा तो वे भागने लगे. लेकिन एक युवक को समिति के सदस्यों ने पकड़ लिया.
ने आईटीआर फाइलिंग के लिए नया फॉर्म किया जारी, फॉर्म में कोई खास बदलाव नहीं
तीन घंटे तक समिति के सदस्यों ने चोरों को बनाया बंधक
समिति द्वारा दबाव डाले जाने पर उसने अपने एक साथी को फोन कर बुलाया. खबर है कि उन्होंने आदिवासी जात्रा से मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की. उसके बाद ग्रामीणों और समिति के सदस्यों ने उन युवकों को मोबाइल लौटाने की सहमति पर छोड़ा. करीब 3 से 4 घंटे तक उन युवकों को ग्रामीणों और समिति के सदस्यों ने बंधक बना कर रखा. बताया जा रहा है कि दोनों युवक करमाटांड बस्ती और टांड के हैं. इसे भी पढ़े :चाईबासा">https://english.lagatar.in/chaibasa-corona-positive-despite-taking-both-doses-of-civil-surgeon-vaccine/44612/">चाईबासा: सिविल सर्जन वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी हुए कोरोना पॉजिटिव https://english.lagatar.in/cbdt-issued-new-form-for-itr-filing-no-significant-change-in-form/44618/
https://english.lagatar.in/chaibasa-corona-positive-despite-taking-both-doses-of-civil-surgeon-vaccine/44612/
https://english.lagatar.in/gst-collection-in-march-2021-approx-one-lakh-twenty-three-thousand-crore-collection-in-jharkhand-2406-13-crore/44597/
https://english.lagatar.in/ranchi-as-the-temperature-rises-the-incidence-of-fire-starts-in-the-cities-a-fire-broke-out-next-to-the-residence-of-minister-satyanand-bhokta/44591/
Leave a Comment