Search

उद्धव गुट को म‍िला ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह, शिंदे गुट से मांगे 3 विकल्‍प, जानिये दोनों को क्‍या म‍िला नाम

Mumbai : चुनावी चिन्ह को लेकर महाराष्ट्र में चल रहे सियासी जंग के बीच उद्धव ठाकरे को टार्च और मशाल वाला चिन्ह दे दिया गया है. वहीं उनकी पार्टी का नाम शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे रखा गया है. वहीं, शिंदे गुट को बालासाहेबची शिवसेना नाम मिला है. वहीं, शिंदे का मांगा गया निशान गदा उन्हें नहीं दिया गया है. चुनाव आयोग ने इसे धार्मिक प्रतीक माना है. चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे से अभी के लिए तीन विकल्प मांगे हैं, उसी के आधार पर उन्हें भी कोई चुनाव चिन्ह दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : 300">https://lagatar.in/the-body-of-mulayam-singh-reached-saifai-with-a-convoy-of-300-vehicles-crowd-gathered/">300

गाड़ियों के काफिले के साथ सैफई पहुंचा मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर, उमड़ा जनसैलाब
वैसे चुनाव आयोग ने ये फैसला उस समय लिया है, जब चुनाव चिन्ह वाली लड़ाई दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गई है. सोमवार को ही उद्धव ठाकरे की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. उस याचिका के जरिए चुनाव आयोग के उस फैसले का विरोध किया गया है, जहां पर शिवसेना के चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि शिंदे खेमे की तरफ से त्रिशूल, गदा और उगते सूरज चुनावी चिन्ह के लिए भेजे गए थे, लेकिन चुनाव आयोग ने त्रिशूल और गदा को धार्मिक बताया और उगते सूरज को डीएमके का चुनावी चिन्ह. ऐसे में अब दोबारा शिंदे गुट को चुनाव आयोग को तीन विकल्प भेजने पड़ेंगे. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-inaugurate-mahakal-lok-on-tuesday-the-temple-corridor-is-grand/">पीएम

मोदी मंगलवार को ‘महाकाल लोक’ का करेंगे उद्घाटन, भव्य है मंदिर कॉरिडोर

3 नवंबर को होना है अंधेरी ईस्ट विधानसा का उपचुनाव

महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद से खाली है, इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. वोटिंग 3 नवंबर को होगी. 14 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है. 17 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 6 नवंबर को रिजल्ट आएगा. उद्धव ठाकरे गुट उपचुनाव लड़ रहा है. शिंदे गुट की सहयोगी भाजपा ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसे भी पढ़ें : यूक्रेन">https://lagatar.in/ukraine-russian-missiles-now-direct-attack-on-zelensky-presidential-office-destroyed/">यूक्रेन

: रूसी मिसाइलों का अब जेलेंस्की पर सीधा हमला, राष्ट्रपति दफ्तर तबाह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp