Search

उद्धव ठाकरे भाजपा पर बरसे, कहा, सत्ता हथियाने के लिए मुझे जेल में डालना चाहते हैं

Mumbai : अगर आप मुझे सत्ता में आने के लिए जेल में डालना चाहते हैं, तो डाल दें. लेकिन सत्ता हथियाने के लिए इस तरह के दुराचारी व्यवहार में शामिल न हों. हमें या हमारे परिवार के सदस्यों को परेशान न करें. हमने कभी आपके परिवार के सदस्य को परेशान नहीं किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए यह बात कही. जान लें कि ठाकरे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर बरसे. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-26-march-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।26 MAR।।विधानसभा के बजट सत्र का समापन।।CM ने लगायी घोषणाओं की झड़ी।।4 से बढ़कर 5 करोड़ होगी विधायक निधि।।बीरभूम हिंसा पर संसद में रोने लगीं रूपा गांगुली।।समेत कई खबरें और वीडियो

मैं भाजपा के हथकंडों से नहीं डरता[wpdiscuz-feedback id="5i7wbh44dq" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

भाजपा द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाये जाने और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार, उनके नेता और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया. ठाकरे ने कहा, ‘मैं इन हथकंडों से नहीं डरता. बता दें कि कोविड -19 महामारी, मंत्री नवाब मलिक और अन्य के प्रकरण के दौरान बृहन्मुंबई नगर निगम में विपक्ष के भ्रष्टाचार के आरोपों पर ठाकरे ने भाजपा पर हल्ला बोला. आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड प्रबंधन के ‘मुंबई मॉडल’ का विश्व स्तर पर स्वागत किया गया है और विपक्ष का स्वागत है कि वह किसी भी चूक को इंगित करे, जिसे ठीक किया जा सकता है. उन्होंने भाजपा से कहा कि निराधार आरोप लगाना बंद करे.

ठाकरे ने प्रधानमंत्री  मोदी का नाम लिये बिना हमला बोला

उद्धव ठाकरे ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और बाद में मलिक की गिरफ्तारी को लेकर मलिक और एमवीए को सामान्य रूप से माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़ने और चुनावों में भगोड़े के नाम का उपयोग करने के लिए कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कैसे राज्य के पूर्व गृह मंत्री गोपीनाथ मुंडे ने दाऊद को वापस लाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना पूछा, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अल कायदा लीडर ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए अपने कमांडो को पाकिस्तान भेजकर हिम्मत दिखाई. दाऊद से निपटने के लिए समान साहस क्यों नहीं दिखाया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp