Ranchi: उपायुक्त छवि रंजन ने 13 अप्रैल को एक बैठक की थी. जिसमें दिव्यागों के लिए बनने वाले यूडीआईडी कार्ड का काम पूरा करने का निर्देश दिया था. डीसी ने 30 अप्रैल तक यूडीआईडी जेनरेशन शत-प्रतिशत काम पूरा करने का निर्देश दिया था. रांची जिला प्रशासन के प्रोजेक्ट ऑफिसर ने जानकारी दी कि 10 मई तक 79 प्रतिशत ही UDID का काम हो पाया है. इसे भी पढ़ें-
आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-jindal-built-the-road-by-laying-a-pipeline-but-the-crack-occurred-in-two-days/">आदित्यपुर
: जिंदल ने पाइप लाइन बिछा कर बनाई सड़क लेकिन दो दिन में ही पड़ी दरार यूडीआईडी कार्ड के लिए 19 हजार चार सौ दस दिव्यांगों को चिन्हित किया गया है. जिसमे से लगभग 15 हजार दिव्यांगों का ऑनलाइन सत्यापन किया गया है. रांची जिले में कुल पांच हजार एक सौ साठ दिव्यागों के पास यूडीआईडी कार्ड है.
डीसी ने की थी बैठक
13 अप्रैल को उपायुक्त ने यूडीआईडी कार्ड को लेकर बैठक की थी. बैठक में डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द शत प्रतिशत काम पूरा करने का निर्देश दिया था. इसे भी पढ़ें-
बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-again-left-shigufa-an-outsider-sought-rajya-sabha-seat-to-rescue-hemant-from-the-crisis-of-corruption/">बाबूलाल
ने फिर छोड़ा शिगूफा- हेमंत को भ्रष्टाचार के संकट से उबारने के लिए एक बाहरी व्यक्ति ने मांगी राज्यसभा सीट प्रोजेक्ट ऑफिसर ने क्या कहा
रांची जिला प्रशासन के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रतिरक्षतिता ने बताया कि कुछ दिव्यागों का प्रमाण पत्र पुराना हो गया है. जिसके कारण लिखावट पता नहीं चल रहा है. पोर्टल में भी कुछ टेक्निकल समस्या आ रही है. चुनाव के कारण अभी काम बंद हैं. हम यहां से केवल सत्यापित करते हैं यूडीआईडी कार्ड केंद्र से जारी किया जाता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment