Search

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बिहार में खोली चार नई शाखाएं

Patna : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पूर्वी भारत में अपनी पहुंच बढ़ाते हुए बिहार में चार नई शाखाएं शुरू की. ये शाखाएं बेगूसराय, भागलपुर, जमुई और कटिहार में खोली गई हैं. बैंक का कहना है कि इसका उद्देश्य ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में छोटे कारोबारियों, गृह खरीदारों और अब तक बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों तक पहुंचना है.

 

नई शाखाओं से करीब 40 से 45 स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. ये शाखाएं खास तौर पर छोटे समूहों और व्यक्तिगत लोन सेवाओं पर ध्यान देंगी.

 

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के माइक्रो बैंकिंग और गोल्ड लोन हेड, विभास चंद्र ने कहा की बिहार हमारे लिए एक अहम राज्य है जहां उद्यमशीलता की भावना और वित्तीय सेवाओं की जरूरत दोनों तेजी से बढ़ रही हैं. नई शाखाओं से हम लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और पूर्वी भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

 

बैंक वर्तमान में 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 98.8 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है. इसमें माइक्रोफाइनेंस, हाउसिंग, एमएसएमई, एग्रीकल्चर, गोल्ड और व्हीकल लोन जैसी सुविधाएं शामिल हैं. बैंक बिजनेस लोन 10 लाख से 10 करोड़ रुपए तक और हाउसिंग लोन 5 लाख से 75 लाख रुपए तक उपलब्ध कराता है.

 

सेविंग अकाउंट पर बैंक 7.25% तक और सीनियर सिटीजन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.95% तक ब्याज दे रहा है. डिजिटल सेवाओं में ‘उज्जीवन ईजी’ और ‘हेलो उज्जीवन’ जैसे ऐप ग्राहकों को आसान और सुरक्षित बैंकिंग अनुभव दे रहे हैं.

 

सितंबर 2025 तिमाही में बैंक का प्रदर्शन भी बेहतर रहा. डिपॉजिट में 15% की वृद्धि और सीएएसए डिपॉजिट में 22% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कुल लोन बुक 34,588 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. इस तिमाही में बैंक ने 14 नई शाखाएं शुरू कीं और यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आरबीआई में आवेदन भी किया है.

 

इन चार नई शाखाओं के साथ उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बिहार में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करते हुए पूर्वी भारत में विस्तार की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp