Search

टाटा स्टील के जेसीएपीसीपीएल कंपनी के एमडी बने उज्ज्वल चक्रवर्ती

Jamshedpur : जमशेदपुर टाटा स्टील और जापान की निप्पोन स्टील के संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी जेसीएपीसीपीएल कंपनी के एमडी (प्रबंध निदेशक) के पद पर उज्ज्वल चक्रवर्ती को नियुक्त किया गया है. इससे पहले कंपनी के स्थापना काल से सीवी शास्त्री एमडी के पद पर बने हुए थे. उनके अंतर्गत यह कंपनी काफी बेहतर कर रही थी, लेकिन 6 जून को कोरोना संक्रमित और हार्ट अटैक के कारण सीवी शास्त्री का निधन हो गया था. इसके बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ था.

इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-all-shops-opened-june-10-desertion-seen-in-the-morning-crowded-in-the-evening/86357/">रांची

में खुल गयीं सभी दुकानें, सुबह में दिखी वीरानी, शाम में खचाखच भीड़

तीन साल के लिए पद सौंपा गया है

गुरुवार को टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सरकार के हस्ताक्षर से ट्यूब डिवीजन के आईएल 2 स्तर के अधिकारी एग्जीक्यूटिव इंचार्ज ट्यूब डिवीजन उज्ज्वल चक्रवर्ती को 3 साल के लिए जेसीएपीसीपीएल के एमडी का पद सौंपा गया. उज्ज्वल चक्रवर्ती की रिपोर्टिंग टाटा स्टील भूषण स्टील के एमडी को होगी और जमशेदपुर के प्लांट से ही वे अपना कामकाज कर सकेंगे. मालूम हो कि 17 अगस्त 2012 को टाटा स्टील कंपनी ने जापानी कंपनी निप्पोन के साथ मिलकर जेसीएपीसीपीएल (जमशेदपुर कंटीन्यूअस एनियलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) की स्थापना की थी. वर्ष 2014 में रजिस्टर्ड होने के बाद से ये कंपनी हर वर्ष निप्पोन टेक्नोलॉजी के तहत करीब 6 लाख टन स्टील पाइप का उत्पादन करती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp