
टाटा स्टील के जेसीएपीसीपीएल कंपनी के एमडी बने उज्ज्वल चक्रवर्ती

Jamshedpur : जमशेदपुर टाटा स्टील और जापान की निप्पोन स्टील के संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी जेसीएपीसीपीएल कंपनी के एमडी (प्रबंध निदेशक) के पद पर उज्ज्वल चक्रवर्ती को नियुक्त किया गया है. इससे पहले कंपनी के स्थापना काल से सीवी शास्त्री एमडी के पद पर बने हुए थे. उनके अंतर्गत यह कंपनी काफी बेहतर कर रही थी, लेकिन 6 जून को कोरोना संक्रमित और हार्ट अटैक के कारण सीवी शास्त्री का निधन हो गया था. इसके बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ था. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-all-shops-opened-june-10-desertion-seen-in-the-morning-crowded-in-the-evening/86357/">रांची