Search

उज्ज्वला योजना : एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ायी गयी

New Delhi : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 200 रुपये प्रति एलपीजी सिलिंडर सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. इस पहल से 9.6 करोड़ परिवार को लाभ होगा. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 200 रुपये प्रति रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी पीएमयूवाई के लाभार्थियों को देने को मंजूरी दी है. यह सब्सिडी प्रतिवर्ष 14.2 किलो के 12 एलपीजी सिलिंडर के लिए दी जाएगी. एक मार्च, 2023 की स्थिति के अनुसार पीएमयूवाई के तहत 9.59 लाभार्थी थे. मंत्री ने कहा कि इससे 2022-23 में 6,100 करोड़ रुपये और 2023-24 में 7,680 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसमें सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है.

आसमान पर है गैस सिलिंडर के दाम

मौजूदा समय में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. मार्च के महीने में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा देखने को मिला था. यह दाम कई महीनों तक फ्रीज रहने के बाद बढ़ाया गया था. आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 1,103 रुपये प्रति गैस सिलिंडर हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें – केंद्रीय">https://lagatar.in/central-employees-da-increased-by-four-percent-arrears-will-also-be-available/">केंद्रीय

कर्मचारियों डीए चार फीसदी बढ़ा, एरियर भी मिलेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp