Search

ब्रिटेन के PM Candidate ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन में गौ पूजा की, वीडियो वायरल

London : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन में गौ पूजा की. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जान लें कि 42 वर्षीय ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की पुत्री हैं. खबरों के अनुसार ऋषि सुनक हाल ही में अक्षता मूर्ति के साथ एक गौशाला गये थे. वहां उन्होंने पूजा की. वीडियो में सुनक दंपती एक गाय की बगल में नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें : असम:">https://lagatar.in/assam-34-people-linked-to-al-qaeda-in-police-custody-dgp-said-terrorist-groups-are-using-madrassas/">असम:

अलकायदा से जुड़े 34 लोग पुलिस की गिरफ्त में, DGP ने कहा, आतंकवादी समूह मदरसों का कर रहे इस्तेमाल

 ऋषि सुनक और उनकी पत्नी ने गाय की आरती की

पूजा करने पहुंचे ऋषि सुनक ने पवित्र जल चढ़ाया. उनके हाथ में पीतल का बर्तन था. दंपती के पास खड़े पुजारी ने उन्हें अनुष्ठान के बारे में बताया. इस क्रम में सुनक और उनकी पत्नी ने गाय की आरती की. गाय को रंगों और हाथों के निशान से सजाया गया था. यह सब वीडियो में देखा जा सकता है. बता दें कि गौ पूजा का वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब सुनक इन दिनों लगातार मंदिरों में जाते देखे जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-26-august-ab-raj-uglega-prem-prakash-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।26 अगस्त।।मुरादाबाद में भीषण आग, 5 की मौत।।अब राज उगलेगा प्रेम प्रकाश।।जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे-हेमंत।।6th पर SC- प्रार्थियों की गलती नहीं।।केंद्र गिरा रहा गैर BJP सरकार-KCR।।CBI पर तेजस्वी का बड़ा आरोप।।फोगाट मामले में हत्या का केस।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गये थे

इससे पूर्व सुनक ने जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने लंदन के बाहरी इलाके में स्थित भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गये थे. जान लें कि सुनक ने प्रार्थना करते हुए पत्नी के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की थी. लिखा था कि वह अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी से पहले भक्तिवेदांत मनोर मंदिर में यह त्योहार मनाने गये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp