War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार
यूक्रेन ने उड़ाये तीन पुल
यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की जंग एतिहासिक मोड़ पर आ गयी हैय कीव के बाहर रूसी और यूक्रेनी सैनिकों के बीच जबरदस्त जंग चल रही है. इस बीच खबर है कि रूसी टैंकों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए यूक्रेन ने अपने शहर के तीन पुलों को उड़ा दिया है. बता दें कि रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन के सैनिकों को हथियार डालने की चेतावनी दी है। हालांकि, यूक्रेन ने आत्मसमर्पण से इनकार कर दिया है. इसके बाद रूस ने राजधानी कीव पर एयर स्ट्राइक कर दी है. कीव के रिहायशी इलाकों में लगातार छह धमाके हुए हैं. इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-will-conduct-maneuvers-on-lac-next-month-may-again-audacity-against-india/">चीनअगले माह LAC पर करेगा युद्धाभ्यास, भारत के खिलाफ फिर कर सकता है दुस्साहस!
रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ रूस का विमान
राजधानी कीव में आज रूसी सेना ने छह बार मिसाइल अटैक किया. हालांकि इस दौरान एक रूसी विमान को यूक्रेन की सेना ने मार गिराया. जो कि एक रिहायशी बिल्डिंग पर आकर क्रैश हुआ और वहां आग लग गयी.कीव से महज 30 किलोमीटर दूर रूसी सेना
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों की आशंका के बीच रूस की सेना कीव के और नजदीक पहुंच गयी है. खबर आ रही है कि रूसी सैनिक कीव से महज 30 किलोमीटर दूर रह गए हैं. इस बीच यूक्रेन ने रूस पर साइबर अटैक कर दिया है. जानकारी के अनुसार रूस की कई वेबसाइट ठप हो गयी हैं. इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-president-of-ukraine-said-we-were-left-alone-russian-forces-entered-kiev/">Russia-UkraineWar : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, हमें अकेला छोड़ दिया गया, रूसी सेनाएं कीव में दाखिल हुई

Leave a Comment