Search

Ukraine Russia War  : तस्वीरें पूछ रही हैं, यूक्रेनवासियों का कसूर क्या है?  बेटी को चूमते पिता की आखिरी मुलाकात!

Ukraine/Kiev :   यूक्रेन से आ रही तबाही की तस्वीरें देख दुनिया का हर इंसान के चेहरा गमगीन है. चारों और तबाही का मंजर नजर आ रहा है, यूक्रेनवासी पूछ रहे हैं कि आखिर उनका कसूर क्या है. पुतिन और यूक्रेन के  राष्ट्रपति जेलेंस्की की जिद के कारण आम नागरिक खून से सन गये है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/ukraine-1.jpg"

alt="" width="800" height="450" />  

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/ukraine-2.jpg"

alt="" width="800" height="450" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/uk-6.jpg"

alt="" width="800" height="1066" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/uk-4.jpg"

alt="" width="800" height="450" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/uk-5.jpg"

alt="" width="800" height="450" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/uk-7.jpg"

alt="" width="800" height="489" />वह बार-बार बेटी को चूमता है, दुलारता है

अपनी बेटी को चूमते हुए यूक्रेन के एक बदनसीब बाप की तस्वीर वायरल है. बार-बार बेटी को चूमता पिता यह सोचकर दुखी था कि शायद यह बेटी से उसकी आखिरी मुलाकात हो. किसी को पता नहीं कि फिर कभी वह अपनी गुड़िया से मिल पायेगा या नहीं.  वह अपनी बेटी को आखिरी गुडबाय कह रहा था.वह बार-बार बेटी को चूमता है, दुलारता है, आंखों से आंसू छलकते हैं फिर खुद को संभालता है.  जिसने भी यह तस्वीरें देखीं आंखें भर आयी बम धमाकों के बीच वह अपनी बेटी को तो सुरक्षित स्थान पर भेज रहा होता है लेकिन वह खुद नहीं जा सकता.

18 से 60 साल के पुरुषों के देश छोड़ने पर पाबंदी

दरअसल, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद 18 से 60 साल के पुरुषों के देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गयी है.  यूक्रेन में रूस के जेट और टैंक बम बरसाने लगे तो महिलाएं और बच्चे देश छोड़कर जाने लगे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार जंग छिड़ने के 24 घंटे के भीतर ही हजारों बच्चे अपनी मांओं के साथ यूक्रेन छोड़ चुके हैं. यूएन ने कहा है कि यूक्रेन में एक लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. बेटी को गले लगाने और चूमने के बाद यूक्रेन का वह पिता अपनी गुड़िया को पत्नी के साथ देश से बाहर भेज देता है. उसकी जान तो खतरे में है लेकिन उसे यह तसल्ली होती है कि वह रहे न रहे, उसकी गुड़िया अपने सपनों को पूरा करेगी. खुशहाल जिंदगी जियेगी. इस विदाई के पल को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और अब लाखों-करोड़ो आखें नम हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp