Search

यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला, एसबीयू के हमले में 40 से भी अधिक रूसी लड़ाकू जेट्स तबाह!

 Kyiv  :   यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर बड़ी खबर आयी है.  खबर है कि सिक्यो रिटी सर्विस (एसबीयू) द्वारा रूस पर रविवार को अब तक का सबसे बड़ा हमला किया गया है.  

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार एसबीयू ने रूस के एयर बेसेज को निशाना बनाया है. यूक्रेनी वेबसाइट कीव इंडिपेंडेंट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एसबीयू के हमले में 40 से भी अधिक रूसी लड़ाकू जेट्स को भारी नुकसान पहुंचा है.

 

न्यूज एजेंसी एएफपी का कहना है रविवार को ही रूस में दो पुलों को निशाने पर लिया गया,  जिसमें सात लोगों के मारे जाने की खबर है. एजेंसी के अनुसार यूक्रेन के बड़े ड्रोन हमले के बाद ओलेन्या एयरबेस पर कई रूसी स्‍ट्रैटेजिक बॉम्बपर्स में आग लग गयी है. 

 


यूक्रेन ने रूस के एयरबेस 0106 को निशाना बनाया. इरकुत्स्क क्षेत्र के रूसी गवर्नर ने माना है कि यूक्रेनी रिमोट-कंट्रोल्डे यूएवी ने श्रीदनी गांव में एक मिलिट्री यूनिट्स पर हमला किया है.

 

साइबेरिया में यह इस तरह का पहला करार दिया जा रहा है. न्यूाज एजेंसी एपी ने यूक्रेन के हवाले से कहा है कि तीन के युद्ध में रूस ने रविवार को उसके खिलाफ भारी संख्या में ड्रोन लॉन्चनकिये है   


 सूत्र बताते हैं कि यूक्रेन ने रूसी मिलिट्री एयरक्राफ्ट के खिलाफ भारी  हमला बोला. हमले के शिकार पूर्वी साइबेरिया स्थित एक बेस हुआ.  आश्चर्यजनक बात यह हा कि यह सीमा से हजारों किलोमीटर दूर है. 

 


यूक्रेनी वेबसाइट कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन ने रूस के मरमंस्क में ओलेन्या एयर बेस, इरकुत्स्क में बेलाया एयर बेस, इवानोवो में इवानोवो एयर बेस और डायगिलेवो एयर बेस पर हमला किया.

 


रूस का बेलाया एयरबेस(साइबेरिया) यूक्रेनी सीमा से 4 हजार किमी से भी ज्यादा दूर है  रिपोर्ट के अनुसार हमले में   FPV (फर्स्ट-पर्सन-व्यू) ड्रोन्स का इस्तेमाल हुआ.  

 

इसमें A-50, TU-95 और TU-22 जैसे स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स को निशाने पर लिया गया. शुरुआती अनुमान है कि  रूस के नुकसान की लागत 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा) हो सकती है. 

 

रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को इस खबर पर मुहर लगा दी  कि यूक्रेन द्वारा किये गये ड्रोन हमलों में देशभर के 5 सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया गया,  इससे कई विमानों को नुकसान पहुंचा.  हालांकि, कितने विमान क्षतिग्रस्त हुए हैं, इसका आंकड़ा नहीं दिया गया है. 

 


 रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने मुरमान्स्क, इरकुत्स्क, इवानोवो, रयाजान और अमूर क्षेत्रों में स्थित हवाई अड्डों पर FPV (फर्स्ट पर्सन व्यू) ड्रोन से आतंकी हमला किया. हालांकि मंत्रालय ने कहा कि इवानोवो, रयाजान और अमूर क्षेत्रों के सैन्य एयरबेसों पर सभी आतंकी हमले हमने नाकाम कर दिये.
 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp