Search

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय मदद के लिए लगायी गुहार, विस्फोटों से दहला कीव

Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला कर दिया है. शुक्रवार को कीव गोलीबारी और विस्फोटों से दहल गया है. सरकारी आवासों के आस-पास गोलीबारी की आवोजं गूंजती रही. यूक्रेन में युद्ध को रोकने को लिए दुनियाभर में प्रयास किये जा रहे है. युद्ध से हजारों लोगों की मौत की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि रूसी सैनिक कीव में पुलों और स्कूलों के सामने गोलीबारी और विस्फोट कर रहे है. इस बात से संकेत मिल रहे है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के वर्तमान राष्ट्रपति जेलेंस्की को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-russia-banned-the-use-of-facebook/">Russia-Ukraine

dispute : रूस ने फेसबुक के इस्तेमाल पर लगायी रोक

यूक्रेन का कितना हिस्सा अब भी उसके कब्जे में है

हालांकि इस युद्ध में अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेन का कितना हिस्सा अब भी उसके कब्जे में है. और कितने हिस्से पर रूस का नियंत्रण हो गया है. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के प्रति नरमी दिखाते हुए पश्चिमी देशों के नेताओं ने आपातकालीन बैठक बुलाई है. और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ऐसे हमलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई है क्योंकि उन्हें आशंका है कि रूस लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई उनकी सरकार को बेदखल कर सकता है. यूक्रेन में बड़े पैमाने पर लोग हताहत हो सकते हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है. इसे भी पढ़ें - NDA">https://lagatar.in/nda-legislature-party-meeting-sahni-showed-attitude-threatened-to-resign-from-the-post-of-minister/">NDA

विधायक दल की बैठक, सहनी ने दिखाये तेवर, मंत्री पद से इस्तीफे की दी धमकी

पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज किया

युद्ध दूसरे दिन यूक्रेन की राजधानी कीव पर केंद्रित था. वहीं पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज किया है और अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ना करें.  प्रयास करने के ऐसे परिणाम होंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे. ’’रूसी सेना ने कहा कि उसने कीव के बाहर एक रणनीतिक हवाई अड्डे और पश्चिम में एक शहर पर नियंत्रण कर लिया है. यूक्रेनी अधिकारियों ने यूक्रेन की ओर कम से कम 137 लोगों की मौत की सूचना दी और सैकड़ों रूसी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-26-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।26 FEB।।झारखंड में बढ़ी प्रति व्यक्ति आय।।17 IAS का ट्रांसफर।।यूक्रेन संकटः झारखंड सरकार ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर्स।।यूक्रेन के राष्ट्रपति सरेंडर को तैयार!।।समेत कई खबरें और वीडियो

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp