Search

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले, रूस से डरते हैं NATO देश, हमें स्वीकार करेंगे या नहीं, बतायें

Kiev : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस के साथ बातचीत को तैयार है. कहा है कि नाटो रूस से डरता है. बता दें कि जेलेंस्की ने युद्ध के बीच नार्थ एटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाइजेशन (नाटो) को लेकर यूक्रेनी पब्लििक ब्रॉडकास्टलर सस्पिलने (Suspilne) को इंटरव्यू दिया है. नाटो पर बरसते हुए कहा है कि नाटो को या तो अब कहना चाहिए कि वे हमें स्वीकार कर रहे हैं. या फिर खुले तौर पर कहें कि वे हमें स्वीकार नहीं कर रहे हैं. क्योंकि वे (Nato) रूस से डरते हैं. कौन सही है?

वार्ता फेल होती है तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है

वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध के शुरुआती दिनों में उन्हें राजधानी कीव छोड़ने के लिए हर 10-20 मिनट में नये कॉल आते थे. हर कोई जोर दे रहा था कि मुझे कीव छोड़ देना चाहिए. पहले जेलेंस्की ने कहा था कि वह पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन यह वार्ता फेल होती है तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है.

बातचीत के बिना हम इस युद्ध को समाप्त नहीं कर सकते

ज़ेलेंस्की ने सीएनएन को रविवार सुबह दिये स्पेलशल इंटरव्यू में बताया था कि मैं व्लादिमीर पुतिन साथ बातचीत के लिए तैयार हूं. मैं पिछले दो साल से तैयार था और मुझे लगता है कि बातचीत के बिना, हम इस युद्ध को समाप्त नहीं कर सकते. अगर इस युद्ध को रोकने के लिए हमारे पास सिर्फ 1 प्रतिशत मौका है तो मुझे लगता है कि हमें यह मौका भी लेने की जरूरत है. हमें ऐसा करने की जरूरत है. मैं आपको इस वार्ता के परिणाम के बारे में बता सकता हूं. ज़ेलेंस्की ने कहा किरूसी सेनाएं हमें खत्म करने, हमें मारने के लिए आयी हैं. हम यह दिखा सकते हैं कि हमारे लोगों और हमारी सेना की हम एक शक्तिशाली प्रहार करने में सक्षम हैं. हम वापस प्रहार करने में सक्षम हैं. मुझे लगता है कि हमें किसी भी तरह वार्ता की संभावना पर जोर देना चाहिए. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp