Kyiv: यूक्रेन की राजधानी कीव के रिहायशी इलाकों में रूसी सेना की बमबारी और रॉकेट हमले जारी हैं. ऐसे की एक हमले में यूक्रेनियाई अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की मौत हो गयी है. ओक्साना श्वेत्स की मौत की पुष्टि करते हुए, उनकी मंडली, यंग थिएटर ने एक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है, "कीव में एक आवासीय भवन के रॉकेट गोलाबारी के दौरान, यूक्रेन की एक योग्य कलाकार ओक्साना श्वेत्स की मौत हो गयी.` इसे भी पढ़ें-200">https://lagatar.in/200-fundamentalists-attacked-dhakas-iskcon-temple-looted-with-sabotage-many-injured/">200
कट्टरपंथियों ने ढाका के इस्कॉन मंदिर पर किया हमला, तोड़फोड़ के साथ लूटपाट, कई घायल बताया गया कि ओक्साना 67 वर्ष की थीं. उन्हें यूक्रेन के सर्वोच्च कलात्मक सम्मानों में से एक `Honored Artist of Ukraine`से सम्मानित किया गया था.रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया है. शुक्रवार को हमले का 23वां दिन है. तब से लगातार रूसी सेना के हमले का यूक्रेनी सैनिक मुकाबला कर रहे हैं. इससे पहले रूस ने डोनेट्स्क और लुहान्स्क गणराज्यों को स्वतंत्र मान्यता दे दी थी. [wpse_comments_template]
रुस के रॉकेट हमले में यूक्रेनियाई अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की मौत

Leave a Comment