Search

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- पुतिन को कई बार फोन किया, नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया

Lagatar Desk : रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद यूक्रेन में संकट काफी गहरा हो गया है. यूक्रेन की राजधानी कीव में भी आज सुबह से ही कई धमाके हो रहे है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का बयान सामने आया है. वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन को कई बार फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक बढ़ते खतरे के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति शांति की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि उनका मानना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनकी अपील को स्वीकार नहीं करेंगे. इसे भी पढ़ें - रूसी">https://lagatar.in/russian-president-putin-announces-military-action-against-ukraine-says-ukrainian-army-should-lay-down-arms-and-go-home/">रूसी

राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ किया सैन्य कार्रवाई का ऐलान, कहा- यूक्रेन की सेना हथियार डालें और घर जायें

रूसी आक्रमण में हजारों लोगों की मौत होगी

वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बीती रात राष्ट्र के नाम एक भावनात्मक संबोधन दिया. जिसमें उन्होंने रूस के दावों को खारिज कर दिया कि उनका देश रूस के लिए खतरा है. राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अफसोस जताते हुए कहा कि रूसी आक्रमण में हजारों लोगों की मौत होगी. यूक्रेन के लोग और यूक्रेन की सरकार सिर्फ शांति चाहती है.  लेकिन अगर राष्ट्र पर हमला होता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब भी देगी. राष्ट्रपति ने रूसी संघ के नागरिकों से कहा कि अगर रूसी नेतृत्व हमारे साथ शांति के लिए नहीं बैठना चाहता है, तो शायद वह आपके साथ एक मेज पर बैठ जाये. क्या रूस के नागरिक युद्ध चाहते हैं? इसका उत्तर केवल आप पर निर्भर करता है. इसे भी पढ़ें - 24">https://lagatar.in/jac-matriculation-inter-exam-will-be-held-from-march-24-admit-card-will-be-downloaded-from-march-1/">24

मार्च से होगी जैक मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, एक मार्च से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

मॉस्को ने यूक्रेन स्थित अपना दूतावास खाली कर दिया

वहीं समाचार एजेंसी तास के मुताबिक मॉस्को ने यूक्रेन स्थित अपना दूतावास खाली कर दिया है. यूक्रेन ने भी अपने नागरिकों से रूस छोड़ने का आग्रह किया है. तास की रिपोर्ट के अनुसार रूस ने यूक्रेन में अपने राजनयिक प्रतिष्ठानों को खाली कर दिया है. वहीं अब कीव में रूसी दूतावास भवन पर झंडा नहीं लगा है. हफ्तों तक शांत रहने की कोशिश के बाद यूक्रेनी अधिकारियों ने बुधवार को बढ़ती चिंता का संकेत दिया है. तेजी से बिगड़ती स्थिति के बीच यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के प्रमुख ने राष्ट्रव्यापी आपातकाल लगा दी है. इसे भी पढ़ें - हार्डकोर">https://lagatar.in/hardcore-naxalite-bhagwan-kisku-arrested-was-involved-in-many-incidents-including-blowing-up-bridges-and-towers/">हार्डकोर

नक्सली भगवान किस्कू गिरफ्तार, पुल और टावर उड़ाने समेत कई घटनाओं में था शामिल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp