Search

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत के पीएम मोदी से बात की, एक्स पर दी जानकारी

 Kiev : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने आज एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. मैंने उन्हें वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ यूरोपीय नेताओं की भागीदारी वाली बातचीत की जानकारी दी.

 

 

 

जेलेंस्की ने  पीएम मोदी  को बताया कि यूक्रेन ने रूस के प्रमुख के साथ बैठक के लिए अपनी तत्परता दोहराई. लगभग दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन इस दौरान जब रूस को कूटनीति की तैयारी करनी चाहिए थी, मास्को ने कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिया है. 

 


जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने केवल नागरिक ठिकानों पर निंदनीय हमले किये हैं.रूस ने हमारे दर्जनों लोगों को मार डाला है. मैं पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति व्यक्त की गयी संवेदनाओं के लिए प्रधानमंत्री(मोदी) का धन्यवाद करता हूं हमने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से पहले अपनी स्थिति में समन्वय स्थापित किया है.

 

 जेलेंस्की ने कहा कि भारत आवश्यक प्रयास करने और शिखर सम्मेलन से इतर होने वाली बैठकों के दौरान रूस और अन्य नेताओं को उचित संकेत देने के लिए तैयार है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि मुझे निकट भविष्य में प्रधानमंत्री से मिलकर खुशी होगी.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया. लिखा,    राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को फ़ोन कॉल के लिए धन्यवाद. हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. लिखा कि भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp