उलीडीह : काली पूजा के विवाद में ब्रॉउन शुगर बेचने वालों ने कर दी पिटाई

Jamshedpur : उलीडीह फुटबॉल मैदान के पास रविवार की रात कुछ लड़कों ने रविवार की रात विशाल मुंडा नामक एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित ने जिनकी पहचान की है वे सीतारामडेरा में ब्रॉउन शुगर बेचने के धंधे में लिप्त हैं. ऐसा खुद वादी ने पुलिस को बताया है. विशाल को सिर और शरीर के अन्य भागों में चोट लगी है. थाना पहुंचने पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम हॉस्पिटल भिजवाया. घटना का कारण कालीपूजा के दौरान हुआ विवाद बताया जाता है. उलीडीह का रहने वाला विशाल मुंडा डिमना रोड स्थित गोल्डी सिंह के कार सर्विस सेंटर से ड्यूटी कर रविवार की देर शाम अपने घर लौट रहा था. इसी बीच 6-7 की संख्या में लड़कों ने फुटबॉल मैदान के पास उसे पकड़ लिया और लात-घूसों से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. विशाल मुंडा का कहना है कि मारपीट करने वालों में छोटू, कुंडू, कटिया को पहचानता है. वे सीतारामडेरा क्षेत्र में ब्राउन शुगर बेचते हैं. पुलिस के अनुसार पीड़ित ने अब तक लिखित शिकायत नहीं की है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment