Jamshedpur : उलीडीह थाना अंतर्गत छठ घाट स्वर्णरेखा रेखा नदी के पास गुरुवार को एक अज्ञात महिला की सड़ी गली अवस्था में लाश मिली है. इसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने आस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा कि मौत किन कारणों से हुई है.
आदित्यपुर : डीएलसी कंपनी में जख्मी हुए कर्मचारी की मौत
आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित डीएलएस कंपनी में कार्यरत मजदूर जिलिंगगोड़ा गम्हरिया निवासी श्यामू मुर्मू की इलाज के क्रम में टीएमएच में मौत हो गई. मालूम हो कि गत दिनों कंपनी में काम करने के दौरान जख्मी हो गया था, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोटका : जख्मी महिला की टीएमएच में मौत
सड़क दुर्घटना में जख्मी पोटका निवासी 50 वर्षीय आरती सिंह की गुरुवार को टीएमएच में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गत दिन वह मोटरसाइकिल से गिर कर जख्मी हो गई थी. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment