परसुडीह : बंद घर से लाखों की चोरी
दूसरी ओर, परसुडीह थाना क्षेत्र के छोटागोविंदपुर गदरा निवासी अरुण प्रसाद के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. 9 नवंबर की रात चोरों ने ताला तोड़कर नकद, आभूषण व अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरी गए सामान की कीमत लाखों में बताई जा रही है. अर्चना भगत के बयान पर परसुडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज [wpse_comments_template]
Leave a Comment