Search

HEC को अल्टीमेटम, 245 करोड़ बिजली बकाया चुकता करो, नहीं तो काट देंगे बिजली

Ranchi: झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने एचईसी को अल्टीमेटम दिया है. कहा है कि सात दिन के अंदर बिजली बिल का बकाया चुकता करें, नहीं तो बिजली काट दी जाएगी. एचईसी पर बिजली वितरण निगम का बकाया बढ़कर 245 करोड़ रुपए हो गया है. एचईसी में हर महीने चार करोड़ रुपए की बिजली की खपत होती है. इसे भी पढ़ें -नीतीश">https://lagatar.in/55-agendas-approved-in-nitish-cabinet-rs-244-crore-for-darbhanga-airport/">नीतीश

कैबिनेट में 55 एजेंडों पर लगी मुहर, दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 244 करोड़ मंजूर 

जनवरी 2024 में 180 करोड़ रुपए था बकाया

जनवरी 2024 में एचईसी के पास वितरण निगम का बकाया 180 करोड़ रुपए था. 11 जनवरी 2024 को भी बिजली वितरण निगम ने एचईसी को अल्टीमेटम दिया था. कहा था कि 15 दिनों के अंदर बिजली बिल का भुगतान करें, नहीं तो बिजली काट दी जाएगी. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/the-number-of-unemployed-is-increasing-in-jharkhand-the-figure-has-reached-7-88-lakh/">झारखंड

में बढ़ती जा रही बेरोजगारों की फौज, 7.88 लाख पहुंचा आंकड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp