Pravin kumar Ranchi : भूमि संबंधी मामलों में सराकारी कार्यालयों का इन दिनों क्या हाल है यह अनगड़ा अंचल और अपर समाहर्ता कार्यालाय के एक मामले से समझा जा सकता है. जिसमें एक व्यक्ति को अंचल कार्यालय की गड़बड़ी का खमियाजा इस तरह भुगतना पड़ रहा है कि कई चक्कर लगाने के बाद भी मामला पिछले दो साल से लटका हुआ है. अंतत: मामले के निष्पादन के लिये कमिश्नर को हस्तक्षेप करना पड़ा. ऐसे ही एक मामले में दक्षिणी छोटानागपुर कमिश्नर कार्यालय ने रांची AC और अनगड़ा सीओ को अल्टीमेटम दिया है. कमिश्नर कार्यलाय की ओर से कहा गया है कि ऐसे ही एक मामला अपर समाहर्ता कार्यालय में करीब दो सालों से दिशा निर्देश के लिये लंबित है. अंचल कार्यालाय अनगड़ा में गलत प्रविष्ठि दर्ज करने के उतरदायित्व का निर्धारण कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाय. इसे भी पढ़ें -
सांसद">https://lagatar.in/mp-handed-over-two-bodies-including-5-ambulances-to-the-district/">सांसद ने जिले को सौंपे 5 एम्बुलेंस सहित दो शव वाहन
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार नवीन सांगा पिता बनवारी मुंडा ग्राम बेड़वारी थाना अनगड़ा रांची ने छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम की धारा 46 के अंतर्गत लगान वाद उप समाहर्ता सदर राज्य के न्यायालय से अनुमति वाद संख्या 528 आर 811/03—04 में विधिवत अनुमति प्राप्त कर, निबंधित केवाला संख्या 14248 दिनांक 23 नवंबर 2004 के माध्यम से जमीन की खरीद की गयी थी. इसके बाद दाखिल खारिज संख्या 347 आर27/04—05 से नामांतरण स्वीकृत कराकर लगान रसीद प्राप्त की जा रही है .परंतु शुद्धि पत्र में प्लॉट संख्या 494 के स्थान पर 194 अंचल कार्यालय ने दर्ज कर दी थी. इसी आधार पर पंजी 2 में भी प्लॉट 194 दर्ज की गयी. जिसके सुधार के लिए नवीन सांगा दो सालों से अंचल एवं AC कार्यलाय की दौड़ लगा रहे हैं. इसे भी पढ़ें -
चांडिल">https://lagatar.in/chandil-division-warns-of-agitation-over-lax-power-system-memorandum-submitted-to-assistant-engineer/">चांडिल अनुमंडल में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर आंदोलन की चेतावनी, सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
अपर समाहर्ता को जांच प्रतिवेदन भेजा गया था
अंचल अधिकारी अनगड़ा के द्वारा एक साल पूर्व इस मामले में जांच प्रतिवेदन अपर समाहर्ता को भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में भी आवेदक नवीन सांगा के आवेदन के तथ्यों की पुष्टि की गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आवेदक भूमि क्रय के बाद अंचल कार्यालय अनगड़ा में दाखिल खारिज वाद संख्या. 347आर27/04—05 में अपने नाम से नामान्तरण स्वीकृत करा कर लगान रसीद प्राप्त कर ली है. परन्तु शुद्विपत्र में प्लॉट सं. 494 के स्थान पर 194 अंकित हो गया है. इसी गलत प्लॉट संख्या में सुधार करने का आवेदन दिया गया है. पंजी 2 एवं आनलाइन में भी प्लॉट संख्या 194 दर्ज की गयी है. वर्णित परिस्थिति में अग्रेतर कार्रवाई के लिये अंचल कार्यालाय अनगड़ा ने अपर समाहर्ता से उचित दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया था. जो अभी तक नहीं मिला है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment