Search

झारखंड कांग्रेस के सह-प्रभारी पद से हटाए गए उमंग सिंघार, बने गुजरात के सह-प्रभारी

Ranchi : झारखंड कांग्रेस के सह-प्रभारी उमंग सिंघार पद से हटा दिये गए हैं. अब उन्हें गुजरात का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बाबत एक अधिसूचना जारी कर दी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/cong-5.jpg"

alt="" width="720" height="812" /> बता दें कि गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस गुजरात में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. आदिवासी वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए एमपी के विधायक और झारखंड के सह प्रभारी रह चुके उमंग सिंघार को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उमंग सिंघार धार के गंधवानी से विधायक हैं. सिंघार आदिवासियों के बड़े नेता हैं. इसे भी पढ़ें-मेरे">https://lagatar.in/the-newspaper-publishes-my-statement-on-the-first-page-so-that-there-is-a-fire-in-the-state-differences-arise-in-the-party-hemant/">मेरे

बयान को अखबार फर्स्ट पेज पर छापता है…ताकि राज्य में आग लग जाये, दल में मतभेद पैदा हो- हेमंत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp