NewDelhi : संयुक्त राष्ट्र(UN) के एक आला अर्थशास्त्री का अनुमान है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत एक आकर्षक स्थल है और अगले साल 6.7 फीसदी आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने की दिशा में मजबूती से कदम आगे बढ़ा रहा है. साथ ही कहा कि यह वृद्धि दर जी-20 सदस्य देशों की तुलना में काफी ऊंची है. युनाइटेड नेशन्स के इकनॉमिक और सोशल डिपार्टमेंट में आर्थिक विश्लेषण और पॉलिसी सेगमेंट की वैश्विक आर्थिक निगरानी शाखा के प्रमुख हामिद राशिद ने विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं 2023 रिपोर्ट पेश की.इस क्रम में कहा, मुझे लगता है कि भारत इस वक्त वैश्विक अर्थव्यवस्था में आकर्षक स्थल है. इसे भी पढ़ें : पंजाब">https://lagatar.in/former-punjab-cm-captain-amarinder-singh-can-be-made-the-new-governor-of-maharashtra/">पंजाब
के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह महाराष्ट्र के नये गवर्नर बनाये जा सकते हैं…
2023 में भारत की जीडीपी 5.8 फीसदी रहने की उम्मीद
रिपोर्ट के अनुसार उच्च ब्याज दरों और दुनियाभर में निवेश व निर्यात पर आर्थिक मंदी के प्रभाव के बीच भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 2023 में 5.8 फीसदी रहने की संभावना है. राशिद ने कहा, दूसरे दक्षिण एशियाई देशों में आर्थिक वृद्धि दर को लेकर स्थिति बहुत चुनौतीपूर्ण रहने वाली है, जबकि भारत की आर्थिक वृद्धि के मजबूत रहने की उम्मीद है. भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2024 में 6.7 फीसदी रहने का अनुमान है. इसे भी पढ़ें : सुरक्षा">https://lagatar.in/rahul-gandhi-stopped-the-yatra-due-to-lapse-in-security-said-police-arrangements-in-anantnag-collapsed/">सुरक्षामें चूक को लेकर राहुल गांधी ने यात्रा रोकी, कहा, अनंतनाग में पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया