Search

जामताड़ा में बेरोक-टोक चल रहा कोयले का अवैध कारोबार, देखें वीडियो

Jamtara : संताल परगना के जामताड़ा">https://lagatar.in/dhoni-starts-net-practice-chennai-will-clash-with-delhi-on-april-10/35956/">जामताड़ा

जिले में कोयले का अवैध कारोबार बेरोक-टोक जारी है. जिला पुलिस प्रशासन की कार्रवाई नहीं करने से कोयला कारोबारी बेखौफ होकर अवैध तरीके से कोयले का धंधा कर रहे हैं. इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए पूर्व में भी पुलिस मुख्यालय के स्तर से एसपी को निर्देश दिये गये थे. इसके बाद भी जिले में धड़ल्ले से कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है. इसी दौरान जिले के करमाटांड़ क्षेत्र से कोयले के अवैध">https://lagatar.in/dhanbad-encroachment-removal-campaign-started-amidst-heavy-protest-police-had-to-lathi-charge/35962/">अवैध

कारोबार का एक वीडियो सामने आया है. इसके बाद एक बार फिर पुलिस मुख्यालय के स्तर से कार्रवाई का आदेश दिया गया है. इसे भी पढ़ें : धोनी">https://lagatar.in/dhoni-starts-net-practice-chennai-will-clash-with-delhi-on-april-10/35956/">धोनी

ने शुरू की नेट प्रैक्टिस, 10 अप्रैल को दिल्ली से भिड़ेगी चेन्नई की टीम ऐसे चल रहा कोयले का अवैध कारोबार, वीडियो देखें...

देवघर के रास्ते बिहार भेजा जाता है कोयला

कोयले का अवैध कारोबार जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र के खड़ीमाटी, पत्थरघट्टा, बड़कुडी, चिचुड़बिल, महेशमुंडा और सुल्तानपुर और करमाटांड़ बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के रांगासोला इलाके में चल रहा है. पहले साइकिल और मोटरसाइकिल पर कोयला लोड कर एक जगह डंप किया जाता है. फिर रात के अंधेरे में जेसीबी और पेलोडर लगाकर अवैध कोयले की लोडिंग की जाती है. फिर ट्रकों से कोयला देवघर होते हुए बिहार में भेज दिया जाता है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या डीआईजी और एसपी कोयला का अवैध कारोबार रोकने में सक्षम नहीं हैं या फिर अवैध कोयला कारोबारियों को पुलिस का संरक्षण हासिल है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Jamtara111.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

जामताड़ा : 22 जनवरी को 20 ट्रक हुआ था जब्त

कोयला माफिया के गुर्गों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है, इसका पता 22 जनवरी की रात हुई घटना से पता चलता है. ईसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने जब अवैध तरीके से कोयला लदे 20 ट्रकों को जब्त किया, तब गुर्गों ने सुरक्षाकर्मियों पर ही हमला कर दिया. इसमें सात जवान घायल हो गए थे. सुरक्षाकर्मियों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-encroachment-removal-campaign-started-amidst-heavy-protest-police-had-to-lathi-charge/35962/">धनबाद:

भारी विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp